अमनमणि की बहन तनुमणि त्रिपाठी ने किया नौतनवा सीट से नामांकन

डीएन संवाददाता

चुनावी मौसम में महराजगंज में सोमवार को काफी गहमागहमी रही। पूर्व मंत्री अमनमणि त्रिपाठी की पुत्री तनुमणि ने नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकल स्थल के बाहर तनुमणि त्रिपाठी
नामांकल स्थल के बाहर तनुमणि त्रिपाठी


महराजगंज: जिले की नौतनवा विधानसभा सीट पूर्वी उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। आज इस सीट पर पूर्व मंत्री अमनमणि त्रिपाठी की पुत्री तनुमणि ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अमनमणि त्रिपाठी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन भरा

नामांकन दाखिल करने के लिए जाते हुए तनुमणि

इससे थोड़ी देर पहले तनु के भाई अमनमणि ने भी अपना नामांकन पत्र निर्दल प्रत्याशी के रुप में दाखिला किया है।

भाई अमनमणि त्रिपाठी के साथ तनुमणि त्रिपाठी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनो भाई-बहन में से सिर्फ अमन ही चुनाव लड़ेंगे। किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए तनुमणि ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें | बेटे की जीत के साथ अमरमणि त्रिपाठी ने एक बार फिर साबित की अपनी बादशाहत










संबंधित समाचार