चिड़िया के घोंसले पर सांप ने बोला धावा, भारी भीड़ जुटी, जानें क्या हुआ आगे
घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर शिकार के लिए निकले एक सांप ने चिड़िया के घोंसले पर धावा बोल दिया और चूजे को निगल गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रामपुर (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा मोड़ पर बुधवार की सुबह शिकार के लिए निकला एक सांप पेड़ पर चढ़ गया और अपनी भूख मिटाने के लिए चिड़िया के घोंसले पर धावा बोल दिया।
इस द्रश्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी।
यह भी पढ़ें |
फल की दुकान में अचानक निकला सांप, मचा हड़कंप, आसपास के घरों में रही हलचल, जानें पूरा मामला
सांप को अपने घोंसले पर हमला करता देख अपने बच्चो को बचाने के लिए चिड़िया भी सांप पर हमला करती रही और घोंसले से अपने चूजे को बाहर निकालने का प्रयास करती रही।
सांप ने दो चूजे को निगल लिया और एक को मुंह में दबाकर पेड़ पर से भागने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः दुल्हन बनने वाली थी निशा, विषधर के दंश से दर्दनाक मौत