राजस्थान में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, तीन लोगों की मौत, जानिए आंकड़ों की ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को इस घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुयी है, वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में फिर तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, जानिये कितने नये मामले आये सामने

विभाग के अनुसार 498 नये मामलों में जयपुर में 110, उदयपुर में 46, अजमेर मं 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नये मामले शामिल है।

राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें | देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जानिये किस राज्य में हुई कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें










संबंधित समाचार