महराजगंज: कूड़ा नहीं उठाने पर अध्यापक ने 11वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के पनियरा के राजकीय इण्टर कॉलेज के एक अध्यापक पर कूड़ा ना उठाने पर 11वीं के छात्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पनियरा के राजकीय इण्टर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने अध्यापक पर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि अध्यापक की पिटाई से उसकी आंख को गंभीर चोट लगी है। अध्यापक पर छात्र को भद्दी-भद्दी गालियां देने और स्कूल से नाम काटने की धमकी देने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिया निर्माण करा रहे प्रधान प्रतिनिधि से मारपीट, कोटेदार पर आरोप
पनियारा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाले छात्र अखिलेश यादव का कहना है कि स्कूल में बच्चों से जबरन कूड़ा फेंकवाना और बाथरूम साफ करवाने को लेकर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई। अध्यापक की पिटाई से छात्र को चोटें आई है, जिसके बाद छात्र ने पनियरा पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पनियरा CHC मे इलाज कराने आए किन्नर को इंतजार करना पड़ा नागवार, डॉक्टर को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
मामले में जानकारी के लिए जब राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा मामले में जानकारी लेनी चाही तो वहाँ के दो दबंग शिक्षकों ने संवाददाता के हाथ से मोबाइल छीनते हुए धक्का मुक्की की और उसे विद्यालय परिसर से डरा-धमकाकर बाहर भगा दिया।