संविधान के तीनों स्तंभों ने अपनी सीमाओं में रहते हुए देश को रास्ता दिखाय: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच संविधान के तीनों स्तम्भों - न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका- ने संतुलन कायम रखते हुए देश को उचित रास्ता दिखाया है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच संविधान के तीनों स्तम्भों - न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका- ने संतुलन कायम रखते हुए देश को उचित रास्ता दिखाया है।
यह भी पढ़ें: विमान को अनुमति नहीं मिलने से भारत ने चीन से जताई नाराजगी
यह भी पढ़ें |
पोम्पियो ने मोदी से की मुलाकात, दोनों ने की द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत
नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कानून का शासन भारतीय लोकनीति का आधार स्तंभ है और तमाम चुनौतियों के बीच संविधान के तीनों स्तम्भों- न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका- ने अपनी-अपनी सीमाओं में रहते हुए संतुलन बरकरार रखा है और देश को उचित रास्ता दिखाया है।
Addressing an International Judicial Conference in New Delhi. https://t.co/N1gTEcF6fN
यह भी पढ़ें | नरेन्द्र मोदी ने मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप को किया नमन
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2020
उन्होंने कहा, “तमाम चुनौतियों के बीच, कई बार देश के लिए संविधान के तीनों स्तम्भों ने उचित रास्ता ढूंढा है। हमें गर्व है कि भारत में इस तरह की एक समृद्ध परंपरा विकसित हुई है। बीते पाँच वर्षों में भारत की अलग-अलग संस्थाओं ने, इस परंपरा को और सशक्त किया है।” (वार्ता)