Road Accident: हरियाणा से राजस्थान के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटी, 4 लोगों की मौत, 18 घायल
हरियाणा के सिरसा में एक गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। ये सभी पंजाब से राजस्थान में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के सिरसा में एक गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। ये सभी पंजाब से राजस्थान में स्थित एक मंदिर जा रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नाथूसरी चौपटा के थाना प्रभारी ईश्वर ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक वाहन से निकल गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन घायल, जानिये कुरुक्षेत्र में कैसे हुआ ये हादसा
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पंजाब के पटियाला जिले में पतरां के समीपवर्ती गांवों से थे जो राजस्थान में गोगामेदी जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। 18 अन्य घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक निकल गया और वाहन पलट गया।’’
यह भी पढ़ें |
Road Accident: जींद में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, छह लोगों की मौत,17 घायल