उत्तर प्रदेश में झमाझम बरसात से मौसम हुआ सुहावना, ठंडी हवाओं ने दी गर्मी से राहत, जानिए मौसम का ताजा हाल
पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया कि पाकिस्तान पर बने विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्थान में चक्रवात की स्थिति का उत्तर प्रदेश के मौसम पर व्यापक असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather: यूपी में इस दिन से आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में होगी जमकर बरसात, ओलावृष्टि, लौटेगी ठंड
उन्होंने बताया कि इसकी वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई।
दानिश ने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अनेक जिलों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हो सकती है और मौसम सुहावना बने रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश और तूफान के आसार, जानिये मौसम का पूरा हाल
उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई। हालांकि, उसके फौरन बाद धूप निकल आयी, मगर ठंडी हवा चलने से राहत बनी रही।