महराजगंज: पछुवा हवा से बदला मौसम का रूख, बढ़ी बारिश होने की उम्मीद, पढ़िए ताजा अपडेट
शुक्रवार की रात में पछुवा हवा के झोंकों ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। इससे बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर बारिश से फसलों को नुकसान व नफा
महराजगंजः कई दिनों बाद शुक्रवार को मौसम में एकाएक परिवर्तन आया है। रात में जहां पछुवा हवा के झोंको ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने से बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में किसानों के होश उड़े हैं।
यह भी पढ़ें |
अचानक महराजगंज में बदला मौसम, तेज धूप देखते ही देखते बदली भारी बारिश और तूफ़ान में, लोग पड़े अचरज में
यदि बारिश होती है तो जहां गेहूं की फसल को फायदा पहुंचेगा। वहीं दलहन, तिलहन, आलू सहित सब्जी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। हवाओं के बदले रूख से ठंड का भी असर है। कृषि वैज्ञानिक डाक्टर आरपी रघुवंशी ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में बूदाबांदी होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा कस्बे में बारिश से गिरा मकान छत, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
बारिश से होगा गेहूं को फायदा
कृषि विभाग के आंकड़ें तस्दीक करते है कि जिले में इस रबी में 1,48 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में गेहूं की खेती हुई है। गेहूं की बुआई हुए करीब 70 दिन गुजरने वाले है। पहली सिंचाई तो किसानों ने महंगा डीजल फूंककर कर दी है, दूसरी सिंचाई के दौरान इन्द्रदेव मेहरबान दिख रहे है। इस बारिश जहां गेहूं के फसल को फायदा होने की उम्मीद है। वहीं दलहन-तिलहन व आलू, प्याज की खेती को नुकसान होने का अनुमान है।