महिला को काला जादू कर किया प्रताड़ित, मासिक धर्म के खून का भी सौदा, पति समेत चार पर FIR, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय महिला को काला जादू में शामिल करके प्रताड़ित करने के आरोप में उसके पति, सास-ससुर और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

काला जादू में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
काला जादू में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में 27 वर्षीय महिला को काला जादू में शामिल करके प्रताड़ित करने के आरोप में उसके पति, सास-ससुर और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि महिला के अनुसार, 2019 में बीड में शादी के बाद से उसे इस तरह की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें | Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर राजमार्ग अवरुद्ध कर आगजनी, 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विश्ववंतवाड़ी थाने के अधिकारी ने कहा, “वर्ष 2022 में, आरोपी ने एक बोतल में उसके मासिक धर्म का खून लिया। आरोपियों में से एक (जीजा) को किसी से उस महिला के खून के बदले 50,000 रुपये मिलने थे, जिसकी कोई संतान नहीं है।”

अधिकारी ने कहा कि महिला के पति, उसके सास-ससुर, ननदोई और भतीजे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 354 और 498 तथा मानव बलि और अन्य अमानवीय बुराई और अघोरी प्रथाएं व काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | खौफनाक: काला जादू कर महिला का गर्भ गिराने की साजिश, गृहिणी सहित दो के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

अधिकारी ने कहा कि चूंकि अपराध बीड में हुआ है, इसलिए आगे की जांच के लिए मामला वहां की पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार