बड़ी ख़बर: पूछताछ के लिए थाने आए युवक ने ब्लेड से रेता अपना गला, हालत गंभीर
पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस द्वारा युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाने के दौरान युवक ने ब्लेड से अपना गला रेत डाला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
कोल्हुई (महराजगंज) थाना परिसर मे एक युवक द्वारा ब्लेड से अपना गला रेत कर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला प्रकाश मे आया है।
युवक थाने पर ही घायल हो गया जिसके बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन मे पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोल्हुई कस्बा निवासी दीपक मद्धेशिया पुत्र लालचंद का अपनी पत्नी से कुछ विवाद चल रहा था। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने थाने मे तहरीर दिया था।
27 मई की दोपहर को कोल्हुई पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। बताया जा रहा है कि थाने मे पूछताछ के दौरान ही युवक ने ब्लेड से अपने गले पर वार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महिला ने लगाया थानेदार पर गंभीर आरोप, थाने के अंदर हैरान करने वाली हरकत, वीडियो वायरल
जिसके बाद वह घायल हो गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों मे हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल युवक को लक्ष्मीपर CHC भेजा जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।
बोले परिजन
इस घटना में युवक के पिता लालचंद ने बताया कि वह दवा कराने नेपाल चले गए थे। 3 बजे घर पहुँचने पर घटना के बारे में उनको पता चला। उन्होंने बताया कि घटना होने पर पुलिस उनके पत्नी व बेटी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाने को कही। मुझे पता चलने पर मैं भी लड़के को देखने जा रहा हूँ। अभी तक उसकी हालत को लेकर कोई सूचना नही है।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, मूर्ति विसर्जन के दौरान गाली गलौच करने वाले थानेदार को एसपी ने हटाया
बोले थानेदार
इस मामले में कोल्हुई थानेदार आनंद गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पूछताछ के लिए पुलिस बुलाई थी। तभी युवक ने ब्लेड से अपने गले पर वार कर लिया है युवक को अस्पताल भेजा गया है। इलाज चल रहा है फिलहाल उसकी हालत ठीक है।