Barabanki News: कुएं में कूदा युवक, रेस्क्यू के दौरान निकलने लगी गैस, जानिये पूरी घटना
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में सोमवार दोपहर एक युवक ने कुएं में छलांग लगा दी। रेस्कयू के दौरान कुएं से गैस निकलने लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: जनपद के टिकैतनगर में सोमवार दोपहर एक युवक ने कुएं में छलांग लगा दी। युवक की पहचान अवसान यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना धधवारा मोहल्ले में दोपहर 12:30 बजे की है। कुएं के पास विनोद का गमछा और चप्पल मिली। सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी
टिकैतनगर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। बचाव कार्य में एक बड़ी बाधा आई जब फायरफाइटर्स के कुएं में उतरने की कोशिश के दौरान वहां से गैस निकलने लगी।
कस्बा निवासियों के अनुसार, पुलिस 4 घंटे से बचाव कार्य में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि कुएं में पानी भरवाकर रेस्क्यू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, लग रहीं ये अटकलें
खबर लिखे जाने के समय टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि विनोद को कुएं से निकालने का प्रयास जारी है।