कानपुर: आईआईटी कैम्पस में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कानपुर के आईआईटी केम्पस में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी कोई और नहीं बल्कि आईआईटी केम्पस के मेस में काम करने वाले ही हैं।

आईआईटी केम्पस में  छानबीन करती पुलिस
आईआईटी केम्पस में छानबीन करती पुलिस


कानपुर: देखा जाए तो यूपी में हर दिन चोरी और डकैती के मामले सामने आते ही रहते है। अब एक और मामला सामने आया है। कानपुर के आईआईटी केम्पस में छात्रों का लेपटॉप चोरी कर लिया गया। बता दें कि चोरी करने वालो दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि कोई और नहीं बल्कि आईआईटी केम्पस के मेस में काम करने वाले ही हैं। 

यह भी पढ़ें | कानपुर में छत ढ़हने से पति-पत्नी बच्चे समेत तीन की मौत

पुलिस ने बरामद किए चोरी के सामान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां आ गई और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से छात्रों के गायब हुए 13 लैपटॉप, 5 लेपटॉप चार्जर, मोबाइल बरामद किए है। पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम सनी थापा निवासी बिठूर और दीपक पाल है। पुलसि से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने बताया कि वो आईआईटी केम्पस के मेस में खाना पहुंचाने और अकाउंटेंट का काम करता था। केम्पस के अंदर कौन आ रहा है कौन जा रहा है हर तरफ की जानकारी रखते थे जिसे मौका पाते ही छात्रों के लैपटॉप चुपके से चुराकर छिपा लिया करते थे। वही आरोपियों ने चोरी की वजह अपने घर की मजबूरी बताई। साथ ही दूसरा आरोपी दीपक ने बताया की वह अपनी दोस्त सनी की बातों में आकर में इस रास्ते पर चल पड़ा। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: अनहोनी की खबर सुनकर निकले जीजा-साले खुद हुए मौत के शिकार










संबंधित समाचार