फतेहपुर में शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के खुशवक्त राय नगर में एक शिक्षक के घर चोरी हुई। चोरों ने घर में रखी नकदी के साथ- साथ सोने के आभूषण और बच्चों के कपड़े भी लेकर फरार हो गए।

फतेहपुर में शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी
फतेहपुर में शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी


 

फतेहपुर: यूपी से हर दिन चोरी और डकैती के मामले सामने आते ही रहते हैं। इसी कड़ी में फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के खुशवक्त राय नगर से चोरी का मामला सामने आया है। जिनके घर में चोरी हुई है, वो पेशे से शिक्षक है। बताया जा रहा है कि छत के रास्ते से चोरों ने घर में प्रवेश किया था।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस पर उठा सवाल, दो हफ्ते बाद भी दर्ज नही किया चोरी का मुकदमा

यह भी पढ़े: जान बचाने वालों ने ही ली महिला की जान

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान शिक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे। सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे जब वो टहलने के लिए उठे तो देखा कि छत का दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्हें शक हुआ फिर वो घर के अंदर सामान रखे हुए कमरे में गए और देखा तो वहां का माजर ही कुछ और था। उस घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। साथ ही उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखा नगद रुपये के साथ- साथ सोने के आभूषण और बच्चों के कपड़े भी ले गए।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रेलवे के अवैध खनन के कारण एक किशोर की मौत

यह भी पढ़े: बाराबंकी में पिपरामेंट टंकी फटने से हादसा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

घर वालों का शक घर के पीछे किराए पर रहने वाले रिक्शा चालकों पर है। इस घटना के बारे में शिक्षक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति तो हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार