यूपी में 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के स्कूटी चलाने पर रोक, जानिये सरकार का पूरा फैसला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के स्कूटी चलाने पर रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। यूपी में 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के स्कूटी चलाने पर रोक लगा दी है। शासन की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
सरकार के आदेश के मुताबिक यूपी में अब यदि 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां स्कूटी या वाहन चलाते मिली को उनके माता-पिता के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यदि अभिभावकों ने बच्चों को स्कूटी-कार दी तो उन्हें तीन साल की सजा होगी और 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के सहयोग से माध्यमिक विद्यालयों में सख्ती की जाएगी। इसके लिए अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाएगी।