कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ मामले की CBI जांच हो, रक्षक भक्षक नहीं बन सकते: नवीन जिंदल
देश के जानमाने उद्योगपति और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने पंजाब के कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ मामले को लोकसभा में उठाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश के जानमाने उद्योगपति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नवीन जिंदल ने आज शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पंजाब के पटियाला में सेना के एक अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने की घटना की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए क्योंकि यह घटना पूरा सैन्य समुदाय की गरिमा पर हमला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन में शून्यकाल के दौरान उन्होंने यह अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले को अनदेखा कर रही है।
यह भी पढ़ें |
मनीष सिसोदिया की लगातार बढ़ रही मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया एक और केस, जानिये क्या है पूरा मामला
नवीन जिंदल ने कहा कि गत 13 मार्च को पटियाला में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। यह पूरे फौजी समुदाय की गरिमा पर हमला है। पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना है। यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गए।’’
उनका कहना था कि जब देश का गुस्सा फूटा तो प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाजपा सांसद ने कहा कि सैनिक देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं और ऐसे में उनके साथ इस तरह का अपमानजनक बर्ताव नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: रिश्वत लेने के आरोेप में रक्षा मंत्रालय के ऑडिटर समेत तीन गिरफ्तार
जिंदल ने केंद्र से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए।’’
गौरतलब है कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ का आरोप है कि पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की।
बाठ ने बीते सोमवार को पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया।
उन्होंने याचिका में दावा किया कि पंजाब पुलिस के तहत निष्पक्ष जांच असंभव है।