महराजगंज: नौतनवा में जमीनी रंजिश को लेकर महिला के साथ जमकर मारपीट, एक्शन में जुटी पुलिस

डीएन संवाददाता

महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नौतनवा पुलिस जांच में जुटी (फाइल फोटो)
नौतनवा पुलिस जांच में जुटी (फाइल फोटो)


नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा थाना क्षेत्र के भैसहिंया गांव की महिला ने स्थानीय युवक पर जमीन के विवाद को लेकर उसके साथ जमकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद एक की मौत

पीड़ित महिला के गंभीर आरोप
पीडित महिला निर्मला पत्नी घनश्याम ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि उसके गांव के तौफीक ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर उसे मारा-पीटा और साथ ही उसके लिये जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी डंडे, कई लोग घायल

थाने में दी तहरीर
पीडिता निर्मला ने नौतनवा थाने में तहरीर दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तौफीक पुत्र साहब अली के खिलाफ मु0अ0सं0 0050 भा0द0वि0 1860 धारा 323, 504, 506 अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण अधिनियम 3(1)(घ) 3(2) (वीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार