बागेश्वर में मचा हड़कंप, बंद मकान से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद, लग रहे कई कयास

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जोशीगांव में एक मकान से महिला और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस


देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जोशीगांव में एक मकान से महिला और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक पांच-छह माह का बच्चा भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बंद पड़े मकान से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके आधार पर बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी जहां महिला, उसके दो पुत्रों और पुत्री के शव पड़े मिले।

यह भी पढ़ें | देवरिया में हत्या की दो वारदातों से सनसनी, पुलिस के दावों पर उठे सवाल, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि शव कई दिन पुराने लग रहे हैं। मकान के गांव से दूर होने के कारण घटना का पता देर से चला।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीया नीमा देवी, अंजलि (14), कृष्णा (आठ) और पांच—छह माह के भास्कर के रूप में हुई हैं। महिला का पति भूपाल राम पिछले कई महीनों से लापता बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि मकान अंदर से बंद होने के कारण पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन अभी तक इसके कारण का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: संत कबीर नगर में सरयू नहर में बहता मिला महिला का शव, क्षेत्र में हड़कंप

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार