चूहों ने दिखाया अपना रंग, दौड़ पड़ी यूपी पुलिस
यूपी के हरदोई में चूहों ने बैंक का इमरजेंसी सायरन बजा दिया, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
हरदोई: जिले के शाहाबाद में रात एक बजे अचानक से बैंक का सायरन बजने लगा। सायरन बजते ही स्थानीय पुलिस (Police) में हड़कंप मच गय। इमरजेंसी सायरन बजने के बाद कोतवाली का पूरा पुलिस फोर्स बैंक की तरफ दौड़ने लगा। बैंक कैशियर को बुलाकर घंटों छानबीन चलती रही, लेकिन कुछ नहीं मिला तो पुलिस के साथ बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।
अंत में पता चला कि चूहों (Mouse) ने सायरन वाला तार ही काट दिया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वैलर्स को मारी गोली, जेवर लेकर फरार, उग्र व्यापारी सड़क पर
रात 1 बजे बजा सायरन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली (Sahabad Kotwali) के बस स्टैंड स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक (Aryavrat Gramin Bank) का है। यहां रात 1 बजे से अचानक इमरजेंसी सायरन बजने लगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। चोरी की आशंका के चलते पूरी फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ी।
पुलिस व बैंक कर्मियों ने ली राहत की सांस
आस-पास के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने बैंक कैशियर (Bank Cashier) को फोन कर मौके पर बुलवाया। कई घंटे तक बैंक में तलाशी चलती रही, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिल पाया। बाद में पता चला कि चूहों ने सायरन के तार के साथ छेड़छाड़ की थी, जिस वजह से इमरजेंसी सायरन बजने लगा। हालांकि सब कुछ ठीक देखकर पुलिस के साथ ही बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: हरदोई में एक तरफा प्यार में युवती को चाकू घोंपकर शादीशुदा युवक ने दी जान