दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ, आबकारी नीति मामला राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई ‘‘शराब घोटाला’’ नहीं हुआ है और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश’’ का नतीजा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई ‘‘शराब घोटाला’’ नहीं हुआ है और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश’’ का नतीजा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द़्वारा रविवार को पूछताछ के लिये तलब किये जाने से पहले केजरीवाल का यह बयान आया है।
केजरीवाल के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हैरानी जताते हुए सवाल किया कि यदि कोई घोटाला नहीं हुआ था, तो आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आबकारी नीति क्यों रद्द कर दी।
नियमों के उल्लंघन एवं खामियों को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश किये जाने के बाद आप सरकार ने पिछले साल आबकारी नीति 2021-22 वापस ले ली थी।
केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार (अब रद्द कर दी गई) आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने सिसोदिया को सीबीआई द्वारा तलब किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘पहली बात तो यह है कि शराब घोटाला जैसी कोई चीज नहीं है। हमने देश में सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक पारदर्शी नीति बनाई थी।’’
यह भी पढ़ें |
कपिल मिश्रा का बड़ा खुलासा, कहा- केजरीवाल खुद करते हैं हवाला का काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में इसी तरह की नीति के क्रियान्वयन से राजस्व में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में उन्होंने राजनीतिक प्रतिशोध एवं साजिश के परिणामस्वरूप मामला बनाया। मनीष वहां जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे। आखिरकार सत्य की जीत होगी।’’
वहीं, एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया कि मामले में एक आरोपी को अदालत ने चार मौकों पर जमानत देने से इनकार क्यों कर दिया और क्या सिसोदिया का अन्य आरोपियों से कोई संपर्क था।
भाजपा नेता ने यह भी सवाल किया कि उप मुख्यमंत्री बार-बार अपना मोबाइल फोन क्यों बदल रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि शराब घोटाला 6,000 करोड़ रुपये का है और सिर्फ सीबीआई जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप सरकार का शराब घोटाला लोगों के सामने उजागर हो गया है और केजरीवाल अब सिसोदिया का बचाव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर फोड़ा नया बम, कहा- आप ने 400 करोड़ का नंबर प्लेट घोटाला किया है..
सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल होने के करीब तीन महीने बाद आबकारी नीति के सिलसिले में पूछताछ के लिए सिसोदिया को बुलाया है।
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, आरोप पत्र में आरोपी के तौर पर सिसोदिया नामजद नहीं हैं, क्योंकि उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अब भी जारी है।
सिसोदिया के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है। उनसे सीबीआई ने पहली बार पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की थी।
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे ख़िलाफ़ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताक़त लगा रखी है। घर पर छापा, बैंक लॉकर की तलाशी, लेकिन कहीं भी मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। वे उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जाँच में हमेशा सहयोग किया है और करूँगा।’’