इस राज्य में होगा फसलों के नुकसान का विशेष गिरदावरी, पढ़ें जरूरी रिपोर्ट
राजस्थान में बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराब होने का शीघ्र आकलन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष गिरदावरी (आकलन) के निर्देश दिए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराब होने का शीघ्र आकलन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष गिरदावरी (आकलन) के निर्देश दिए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से विभिन्न जिलों में रबी की फसलों को लगातार हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, कई जगहों पर ओलावृष्टि, जानिये मौसम का ताजा हाल
गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि फसल खराबे का आकलन कर प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की गिरदावरी अविलम्ब करवाकर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए, ताकि प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध करवायी जा सके।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के अनेक इलाकों में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान के समाचार हैं।