महराजगंज में भारी वाहनों के लिए दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कहां-कहां बाधित रहेगा आवागमन
चैत्र रामनवमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 15 से 17 अप्रैल तक महराजगंज जनपद में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
महराजगंजः रामनवमी पर देवी मंदिरों पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने 15 से 17 अप्रैल तक रूट डायवर्जन का निर्देश दिया है।
यातायात प्रबंधन एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों का नगर तिराहा, परतावल, कतरारी, घुघली, शिकारपुर, कोल्हुई, धानी, बाईपास पर रूट डायवर्जन रहेगा।
नगर तिराहा रूट डायवर्जन
नगर तिराहा से नेपाल, ठूठीबारी, निचलौल, चौक, सिंदुरिया से आने वाले कामर्शियल व भारी वाहन जो लखनऊ की तरफ जाते हैं इनको डायवर्ट कर अब कैंपियरगंज अथवा धानी ढाला होते हुए सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
Road Safety Drive: महराजगंज में यातायात नियमों के उल्लंघन पर गुलाब के फूल, जानिये इस खास ड्राइव के बारे में
परतावल में डायवर्ट
घुघली, शिकारपुर, भिटौली, कप्तानगंज से आने वाले भारी वाहन अब पनियरा-कैंम्पियरगंज, मेंहदावल से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए गंतव्य हो जाएंगे।
कतरारी में परिवर्तित मार्ग
श्यामदेउरवा अथवा गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अब पनियरा, कैंपियरगंज रोड डायवर्ट किया जाएगा। जो कैंपियरगंज, मेंहदावल से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए गंतव्य हो जाएंगे।
घुघली में यह मार्ग
निचलौल, कोठीभार, कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन अब शिकारपुर, भिटौली, परतावल होते हुए पनियरा-कैंपियरगंज के रास्ते जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घर से निकलने पहले जरुर पढ़ें, इन मार्गो पर आज रहेगा रूट डायवर्जन
शिकारपुर में डायवर्जन
घुघली, कोठीभार, कुशीनगर से आने वाले वाहनों को शिकारपुर, भिटौली, परतावल होते हुए पनियरा-कैंपियरगंज की ओर से रवाना किया जाएगा।
कोल्हुई में भी रूट बदला
नौतनवा, सोनौली, पुरन्दरपुर एवं कस्बा महराजगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन सिद्वार्थनगर रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे।
दक्षिणी बाइपास पर भारी वाहन
कस्बा महराजगंज एवं गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन सिद्धार्थनगर रोड पर डायवर्ट किए जाएंगे।