ये हैं दुनिया के सबसे शक्‍तिशाली सेनाओं वाले देश

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी सेना की प्रशांसा करते हुए कहा कि अमेरिकी के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है वह जल्दी ईरान के मिसाइल हमले पर बयान देंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी सेना की प्रशांसा करते हुए कहा कि अमेरिकी के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है वह जल्दी ईरान के मिसाइल हमले पर बयान देंगे। ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “सब कुछ ठीक है। ईरान ने दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। जानमाल के नुकसान का आकंलन किया जा रहा है। अब सब अच्छा होगा। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सुसज्जित सेना है। मैं कुल सुबह बयान दूंगा।

यह भी पढ़ें | US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच कोर्ट के रास्ते चले डोनाल्ड ट्रंप, जानिए पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईरान ने इराक में अमेरिकी और गठबंधन सहयोगियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलों से हमला किया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार