उत्तर प्रदेश की ये दो प्रमुख योजनाए बहुत जल्द होगी पूरे देश में लागू, पढ़ें पूरी डिलेट

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मेला,ई-रुपी आदि योजनाओं को केन्द्र सरकार पूरे देश में लागू करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया


लखनऊ: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मेला,ई-रुपी आदि योजनाओं को केन्द्र सरकार पूरे देश में लागू करेगी।

मांडविया ने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददताओं से कहा कि आज बैठक में दिये गये प्रस्तुतीकरण में पेश की गयी राज्य सरकार की कई योजनाओं को एक मॉडल के तौर पर पूरे देश में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मेला लगता है। इसमें ढाई से तीन लाख गरीब लोगों का इलाज होता है। इस मॉडल को हम पूरे देश में लागू करेंगे ताकि सारे देश में भी हर सप्ताह स्वास्थ्य मेला लगाया जाए।’’

उन्होंने कहा,‘‘ सरकार ने टीकाकरण के लिये ‘डिजिटल प्लेटफार्म’ बनाया है जो बहुत अच्छा है। सभी अस्पतालों में आपरेशन थियेटरों का कितना इस्तेमाल हो रहा है, इसकी सूचना के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। इसे हम राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेंगे।''

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को राज्य सरकार ई-रुपी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धन दे रही है। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। ई-रुपी योजना को भी हम पूरे देश में लागू करेंगे। उत्तर प्रदेश जिस तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव कर रहा है, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकेगा।''

यह भी पढ़ें | योगी सरकार 11 जुलाई को पेश करेगी पहला बजट, जानिए बजट में क्या होगा खास..

मांडविया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि माना जा सकता है कि कोरोना महामारी खत्म हो चुकी है लेकिन देश में अब भी इसके इक्का-दुक्का मामले सामने आते हैं, इसलिये सतर्क रहना जरूरी है।

कोविड के दौरान अस्थायी रूप से रखे गये और बाद में हटाये गये वैज्ञानिकों एवं तकनीशियनों के समायोजन की सम्भावनाओं के सवाल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोई साफ जवाब नहीं देते हुए कहा, '' अस्थाई आधार पर श्रमशक्ति को रखा गया था, उसका उपयोग अगर सरकार को है तो उनका इस्तेमाल किया जाएगा।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर मांडविया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ायी गयी हैं, वे पांच साल बाद चिकित्सक बनकर सामने आयेंगे तो चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। राज्य सरकारें भी चिकित्सकों की नियुक्ति कर रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पहले कार्यक्रम में वह किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त सभी किसानों के बैंक खाते में डालेंगे और दूसरा, किसानों को खाद से लेकर मिट्टी की जांच तक तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिये एक लाख 25 हजार 'किसान समृद्धि केन्द्रों' का लोकार्पण करेंगे।

इससे पहले, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के बेहतर क्रियान्वयन के प्रयासों का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें | एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: महराजगंज जिले की तीन प्रमुख सड़कें बनेंगी नेशनल हाईवे

मांडविया ने कहा कि उनका मानना है कि राज्य सरकारें स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र सरकार के धन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के मुताबिक वर्ष 2025 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद का ढाई प्रतिशत के बराबर धन को स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करना है।

मांडविया ने कहा, ''अच्छे अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए। पिछले साल मैंने अच्छी सेवाओं वाले अस्पतालों के संचालकों की बैठक बुलायी थी। उस वक्त इन अस्पतालों ने सरकार की नियमों और प्रक्रियाओं की जटिलता का हवाला दिया था। हमने उनके सुझावों पर बदलाव भी किये। अगर हम अच्छे अस्पतालों को प्रोत्साहित करके सूचीबद्ध करेंगे तो आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन अच्छी तरीके से हो सकता है।''

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगति की सराहना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, ''हम सभी का लक्ष्य है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्पूर्ण आरोग्य की सुविधा दी जाए। उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में अनेक प्रयास किये हैं।










संबंधित समाचार