Gorakhpur: खाटू श्याम इंटरप्राइजेज में चोरी, 45.40 लाख की नकदी और सोने-चांदी के सिक्के ले गये चोर

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में खाटू श्याम इंटरप्राइजेज को चोरों ने निशाना बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी में कैद हुई घटना


गोरखपुर: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी चौक के पास मंगलवार भोर में हुई एक बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। खाटू श्याम इंटरप्राइजेज (Khatu Shayam Enterprises) को निशाना बनाते हुए चार अज्ञात चोरों ने तकरीबन 45.40 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना भोर में करीब 3 बजे की है।

तीन दिनों का कैश गायब

एजेंसी के मालिक पवन टेबड़ीवाल (Pawan Tebriwal) ने बताया कि उन्हें सुबह कर्मचारियों से सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि अंदर-बाहर के सभी ताले टूटे हुए थे। लॉकर से 45.40 लाख रुपये गायब थे। यह कैश तीन दिनों की बिक्री का था। इसके अलावा व्यापारियों को त्योहार पर बांटने के लिए रखे सोने और चांदी के सिक्के चोर ले गये।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार

सीसीटीवी में वारदात कैद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच शुरू की। एसपी सिटी अभिनव त्यागी (Abhinav Tyagi), सीओ कोतवाली और पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने खुलासा किया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

जल्द होगा खुलासा

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नास्तिक किस्म के व्यक्ति ने मंदिर में लगाई आग, जानें क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।










संबंधित समाचार