PM Modi: यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को यहां बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ प्रदान किया गया जिसे उन्होंने देशवासियों को समर्पित किया।
न्यूयाॅर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को यहां बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ प्रदान किया गया जिसे उन्होंने देशवासियों को समर्पित किया। मोदी को यह पुरस्कार लिंकन सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व के लिए दिया गया है। फाउंडेशन ने कहा है कि इस अभियान से भारत में 50 करोड़ लोगों को स्वच्छता की सुरक्षा मिली है। विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिये जाने वाले इस पुरस्कार को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।
New York: Prime Minister Narendra Modi receives 'Global Goalkeeper Award' for the 'Swachh Bharat Abhiyan', from the Bill and Melinda Gates Foundation. Award presented by Bill Gates. pic.twitter.com/Ty1vn92ADg
— ANI (@ANI) September 25, 2019
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प की मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भारत का रुख स्पष्ट
प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार मिलने पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को धन्यवाद करते हुए कहा यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है। मोदी ने यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती पर मुझे यह अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।
PM Narendra Modi on receiving 'Global Goalkeeper Award' for 'Swachh Bharat Abhiyan', from Bill and Melinda Gates Foundation:This honour is not mine but of the crores of Indians who not only fulfilled the Swachh Bharat dream but also made it a part of their daily lives. #NewYork pic.twitter.com/XrcyaSRVRz
यह भी पढ़ें | Howdy Modi: मोदी-ट्रम्प का ऐतिहासिक संगम करेंगे 50 हजार लोगों को मिलकर संबोधन
— ANI (@ANI) September 25, 2019
जब एक लक्ष्य को लेकर एक मकसद को लेकर काम किया जाता है अपने काम के लिए प्रतिबद्धता होती है तो ऐसी बातें मायने नहीं रखतीं। मैं यह सम्मान उन भारतीयों को समर्पित करता हूं जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को एक जनआंदोलन में बदला जिन्होंने स्वच्छता को अपनी दैनिक जिंदगी में सर्वोच्च प्राथमिकता देनी शुरू की।
यह भी पढ़ें: उर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच समझौता
प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा हाल-फिलहाल में किसी देश में ऐसा अभियान सुनने और देखने को नहीं मिला। यह अभियान शुरू भले हमारी सरकार ने किया था लेकिन इसकी कमान जनता ने खुद अपने हाथों में ले ली थी। इसी का नतीजा था कि बीते पांच साल में देश में रिकॉर्ड 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया जा सका। इसी का नतीजा है कि 2014 से पहले जहां ग्रामीण स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से भी कम था आज वो बढ़कर करीब-करीब 100 प्रतिशत पहुंच रहा है। मैं मानता हूं कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता, किसी भी आंकड़े से ऊपर है। इस मिशन ने अगर सबसे ज्यादा लाभ किसी को पहुंचाया तो वो देश के गरीब को देश की महिलाओं को।
PM Narendra Modi: I have been told that in a report of Bill and Melinda Gates Foundation it was found that in India due to better rural sanitation, heart problems in children have decreased, and there has been improvement in Body Mass Index of women. #NewYork pic.twitter.com/vfaL8sNiKO
यह भी पढ़ें | Chandrayaan-2: PM Modi ने खुशी जताते हुए देशनासियों से कही ये बात
— ANI (@ANI) September 25, 2019
मोदी ने शौचालय की कमी होने के कारण महिलाओं को होने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा देश में शौचालय न होने की वजह से अनेक बच्चियों को अपनी स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती थीं। हमारी बेटियां पढ़ना चाहती हैं लेकिन शौचालय की कमी उन्हें स्कूल छोड़कर घर बैठने के लिए मजबूर कर रही थी। देश की गरीब महिलाओं को बेटियों को इस स्थिति से निकालना मेरी सरकार का दायित्व था और हमने इसे पूरी शक्ति से निभाया पूरी ईमानदारी से निभाया। आज मेरे लिए ये बहुत संतोष की बात है कि स्वच्छ भारत मिशन लाखों जिंदगियों के बचने का माध्यम बना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ही रिपोर्ट है कि स्वच्छ भारत की वजह से तीन लाख जिंदगियों को बचाने की संभावना बनी है। मुझे बताया गया है कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की एक रिपोर्ट में भी आया है कि भारत में ग्रामीण स्वच्छता बढ़ने से बच्चों में हृदय संबंधी समस्याएं कम हुई हैं और महिलाओं के बॉडी मास इंडेक्स में भी सुधार आया है।
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद पेंटागन खाड़ी में भेजे जाएंगे सुरक्षा बल
उन्होंने कहा आज मुझे इस बात की भी खुशी है कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था वो अब साकार होने जा रहा है। गांधी जी कहते थे कि एक आदर्श गांव तभी बन सकता है जब वो पूरी तरह स्वच्छ हो। आज हम गांव ही नहीं पूरे देश को स्वच्छता के मामले में आदर्श बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने न सिर्फ भारत के करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया गया है उनकी गरिमा की रक्षा की है बल्कि संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई है। (वार्ता)