ये बड़ी कंपनी पंजाब में लगाएगी अनाज आधारित एथनॉल प्लान्ट
शराब कंपनी जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड पंजाब में अनाज आधारित एथनॉल विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 210 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का मकसद हरित ईंधन की पेट्रोल में मिश्रण के लिए बढ़ती मांग का लाभ उठाना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: शराब कंपनी जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड पंजाब में अनाज आधारित एथनॉल विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 210 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम का मकसद हरित ईंधन की पेट्रोल में मिश्रण के लिए बढ़ती मांग का लाभ उठाना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वर्ष 1944 में स्थापित जगतजीत इंडस्ट्रीज देश में भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) और देशी शराब के विनिर्माण की अग्रणी कंपनियों में से है।
यह भी पढ़ें |
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नेक्स्टवेव ने वित्तपोषण दौर में जुटाए 3.3 करोड़ डॉलर
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी के विनिर्माण संयंत्र कपूरथला (पंजाब) और बहरोड़ (राजस्थान) में हैं।
जगतजीत इंडस्ट्रीज की प्रवर्तक और मुख्य पुनर्गठन अधिकारी रोशनी सनाह जायसवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम पंजाब के कपूरथला जिले के हमीरा में 200 किलो लीटर प्रतिदिन (200 केएलपीडी) क्षमता के साथ एक नया अनाज आधारित एथनॉल संयंत्र लगा रहे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 210 करोड़ रुपये है।’’
यह भी पढ़ें |
बड़ी आईटी कंपनियां व्यापक अनिश्चितताओं के बीच शीर्ष स्तर पर बदलावों से रूबरू
उन्होंने कहा कि इस निवेश का वित्तपोषण बैंक ऋण और आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। कंपनी को 25 एकड़ में फैले इस संयंत्र के लिए पर्यावरण मंजूरी और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से लाइसेंस पहले ही मिल चुका है। इस संयंत्र के जून, 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।