Bunty Babli की तरह झपटमारी करता है ये कपल, पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर एक कपल झपटमारी को अंजाम देता था। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए पुलिस ने कैसे की गिरफ्तारी

झपटमारी करने वाला दंपति गिरफ्तार
झपटमारी करने वाला दंपति गिरफ्तार


कृष्णा नगर: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' से प्रेरित होकर झपटमारी करने वाले एक कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जोड़ी लगातार वारदातों को अंजाम दे रही थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। दोनों हाल ही में एक महिला से मोबाइल झपटने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी और आखिरकार पकड़ लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी हरिजन कॉलोनी निवासी अमन और संगम विहार निवासी साक्षी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले 'बंटी-बबली' फिल्म से प्रभावित होकर हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने के सपने देखने लगे थे। इन्हीं ख्वाहिशों के चलते दोनों ने राह चलते लोगों से मोबाइल झपटना शुरू कर दिया।

पुलिस को मिली झपटमारी की शिकायत

यह भी पढ़ें | Delhi News: बहन को किया कॉल..सास- पत्नी से गया हार, कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा

शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 18 मार्च को कृष्णा नगर इलाके में महिला से मोबाइल झपटमारी की शिकायत मिली थी। पीड़िता भारती कपूर ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सैर पर निकली थीं, तभी एक युवक और एक युवती बाइक पर आए और उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए।

पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरों की मदद से पुलिस ने झपटमार कपल की पहचान की और भागने के रास्ते का पता लगाया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक का नंबर भी मिल गया, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें | एक कमरा... अंदर 23 लड़कियां, मौके पर पहुंची पुलिस हैरान, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

आखिरकार, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में अमन और साक्षी ने कबूल किया कि उन्होंने फिल्म 'बंटी और बबली' देखकर झपटमारी का तरीका सीखा और पैसे के लालच में लगातार वारदातों को अंजाम देने लगे।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।










संबंधित समाचार