Politics: कुछ इस तरह अजय लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा कराये जाने की मांग को लेकर जिला अमेठी कांग्रेस के नेताओं ने विरोध किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई को लेकर अमेठी कांग्रेस अब आंदोलन की राह पर उतर आई है। लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से जेल काट रहे अजय लल्लू की रिहाई के लिए अमेठी कांग्रेस ने आज मौन रहकर आंदोलन शुरू किया है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता ने अजय, लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है, और हमारे प्रदेश अध्यक्ष को शीघ्र इंसाफ मिलेगा। आज पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेसी अमेठी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Amethi: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानवता दिवस के रुप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन..
यह भी पढ़ें: केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ़्तार करने के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में सेवा सत्याग्रह चला रही है, जिसके तहत पिछले 7 दिनों में अमेठी जिले में 25 हजार जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: बेरोजगार श्रमिकों को अब मिलेगा रोजगार, डीएम ने उठाए ये जरूरी कदम
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने फोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है।