पटना में मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक को इस नेता ने बताया सरकारी तंत्र का दुरुपयोग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पूछे गए एक सवाल पर चौधरी ने कहा, 'कांग्रेस से लाठी खाए लोग आज उसके (कांग्रेस के) साथ बैठक कर रहे हैं। इन लोगों को शर्म भी नहीं आती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार एकबार फिर बनेगी।’’
उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम आपातकाल के दौरान लगाए गए आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) पर रखा गया था।
वर्ष 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल के दौरान इस कानून के जरिये लालू प्रसाद समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया था।
यह भी पढ़ें |
पटना में लगे पोस्टर, इस नेता को बताया गया ‘बिहार का योगी’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘वहां विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक का आयोजन करना सही नहीं है। यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है।’’
चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहना 'लोकतंत्र के लिए खतरा' है।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार किसी तरह की बैठक कर लें, लेकिन उनको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुछ दिनों तक विधायकों के बल पर पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन उनका हटना तय है।
चौधरी ने विपक्ष की बैठक में भाग लेने वालों को 'लूटने' वाला बताते हुए कहा कि इस बैठक में शामिल हो रहे लगभग सभी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें |
बिहार में भी उठा बंगाल की तर्ज पर सीबीआई के खिलाफ ये मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
चौधरी ने कहा कि ये लोग (बैठक में शामिल हो रहे विपक्षी दल/नेता)'ब्रेकिंग इंडिया' और 'लूटिंग इंडिया' वाले लोग हैं, जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेकिंग इंडिया' के सपने को साकार कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी होती यदि इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिये विपक्ष का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाता।
चौधरी ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें, भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं जीती, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।