Davis Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ये जगह हुई तय, इस दिन खेला जाएगा मैच

डीएन ब्यूरो

भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच होने वाला डेविस कप का मुकाबला और नूर सुल्तान में होगा। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने कजाखस्तान की राजधानी को इस मुकाबले की मेजबानी सौंपकर वेन्यू को लेकर अनिश्चितता खत्म कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच 29-30 नवंबर को होने वाला डेविस कप मुकाबला कजाखिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में आयोजित किया जाएगा। भारत की ओर से इस बार टीम में  सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, लिएंडर पेस और जीवन नेदुचेझियान मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: मैदान में मैच के दौरान इस कंगारू बॉलर ने दी गाली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें | Sports: विनेश फोगाट ने दिलाया ओलंपिक कोटा

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला डेविस कप मुकाबला सुरक्षा चिंताओं के बाद किसी तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया गया था जिसे चुनने का अधिकार नियमानुसार पाकिस्तान टेनिस संघ (पीटीएफ) को दिया गया था। लेकिन पीटीएफ के इस फैसले के विरोध के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने नूर सुल्तान में इस मुकाबले को कराने की आधिकारिक घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः Sports News- सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू 

यह भी पढ़ें | भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का अभ्यास मैच रद्द

बता दें कि पहले ये मुकाबला सितंबर में होना था, पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारत ने इसे तटस्थ स्थान पर आयोजित कराने की मांग की थी। हालांकि पाकिस्तान टेनिस महासंघ ने फैसले के खिलाफ अपील की थी। 










संबंधित समाचार