चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर महिला टीम की कमान सौंपी गई इस खिलाड़ी को

डीएन ब्यूरो

डिफेंडर प्रीति जर्मनी के डुसेलडोर्फ में 18 अगस्त से शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तानी संभालेंगी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तानी  प्रीति संभालेंगी
भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तानी प्रीति संभालेंगी


नयी दिल्ली: डिफेंडर प्रीति जर्मनी के डुसेलडोर्फ में 18 अगस्त से शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तानी संभालेंगी ।

टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, स्पेन और जर्मनी की टीमें भाग लेंगी ।

यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है ।

यह भी पढ़ें | दिग्विजय सिंह के जर्मनी का आभार जताने वाले बयान पर कपिल सिब्बल का तंज, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जूनियर टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा ,‘‘चार देशों के टूर्नामेंट से टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर खुद को आंकने का मौका मिलेगा । इससे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपनी कमजोरियों और ताकत का पता चलेगा ताकि हम जूनियर विश्व कप की तैयारी कर सकें ।’’

भारतीय टीम :

गोलकीपर : माधुरी किंडो, खुशबू

यह भी पढ़ें | भारत के चुनिंदा निशानेबाज पेरिस ओलंपिक में कर सकते ये काम, जानिये पूरा अपडेट

डिफेंडर : प्रीति (कप्तान), रोपनी कुमारी, अंजलि बरवा, नीलम, टी निरूपमा देवी

मिडफील्डर : रूतुजा दादासो पिसल, मंजू चोरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजुर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे, हिना बानो ।

फॉरवर्ड : अन्नु, दीपिका सोरेंग, सुनेलिटा टोप्पो, काजल सदाशिव अतपडकर, मुमताज खान ।










संबंधित समाचार