Sports: बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के इस पोस्ट ने लोगों को किया हैरान, जानिए पूरा माजरा
भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को ऐसा पोस्ट डाला है जिसने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
नई दिल्लीः भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को अपने एक पोस्ट से अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। इस एक पोस्ट से उनके फैंस में हड़कंप मच गया है।
चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा I RETIRE
सोमवार को भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा 'I RETIRE'। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा कि डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट था। उनके इस पोस्ट के बाद से ना केवल उनके फैंस के बीच बल्कि देश में भी इस बारे में चर्चा होने लगी। जब पोस्ट की सच्चाई के बारे में पता चला को लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें |
Sports-2019: इस साल विश्व चैंपियन सिंधू के करियर में रहा उतार -चढ़ाव...
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 2, 2020
ये है सच्चाई
असल में सिंधू के पोस्ट में सबसे पहले पन्ने पर लिखा है, 'डेनमार्क ओपन आखिरी स्ट्रॉ था। मैंने संन्यास लिया इसके बाद अगले पन्ने पर उनके पोस्ट में लिखा है, 'मैं कुछ समय से अपनी भावनाओं के साथ साफ आने के बारे विचार कर रही हूं। मैं मानती हूं कि इससे समझौता करने में संघर्ष हो रहा है। आपको पता है, बहुत गलत महसूस हो रहा है। इसलिए मैं आज लिखकर आपको बता रही हूं कि मेरा बस हो गया। यह समझा जा सकता है कि अगर आप आश्चर्य या उलझन में हो, लेकिन जब आप इसको पढ़ने के अंत पर पहुंचेंगे तो मेरे दृष्टिकोण को समझेंगे और उम्मीद है कि इसमें मेरा समर्थन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Sports: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास