इस सर्वे में सामने आई भारत की ये भयानक सच्चाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एक नए सर्वेक्षण के अनुसार भारत में करीब 16 प्रतिशत बुजुर्ग महिलाओं ने दुर्व्यवहार का सामना किया है और उनमें से ज्यादातर मामले शारीरिक हिंसा के होते हैं और उसके बाद अपमान और मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार के मामले होते हैं। बुधवार को प्रकाशित एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: एक नए सर्वेक्षण के अनुसार भारत में करीब 16 प्रतिशत बुजुर्ग महिलाओं ने दुर्व्यवहार का सामना किया है और उनमें से ज्यादातर मामले शारीरिक हिंसा के होते हैं और उसके बाद अपमान और मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार के मामले होते हैं। बुधवार को प्रकाशित एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। गैर सरकारी संगठन हेल्पएज इंडिया की रिपोर्ट ‘‘ वीमेन एंड एजिंग: इनविजिबल ऑर एम्पावर्ड? उसके एक दिन पहले जारी की गई है। इसमें मई से जून तक एक महीने के दौरान 60-90 वर्ष की आयु वर्ग की 7,911 महिलाओं को सर्वेक्षण में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें |
क्या आप चाहते हैं वर्क फ्रॉम? जानिये कितने पेशेवर भारतीय पसंद करते हैं दफ्तर जाना
गैर-लाभकारी संगठन ने विभिन्न सामाजिक-आर्थिक श्रेणियों को शामिल करते हुए 20 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों और पांच महानगरों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों की प्रतिभागियों के बीच सर्वेक्षण किया।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 16 प्रतिशत वृद्ध महिलाओं को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। उनमें से करीब 50 प्रतिशत महिलाओं को शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ा जबकि 46 प्रतिशत बुजुर्ग महिलाओं को अपमान झेलना पड़ा वहीं 40 प्रतिशत प्रतिभागियों को भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक शोषण का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
सर्वे: मोदी पर देश का भरोसा कायम, लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजेय
सर्वेक्षण में शामिल कुल 40 प्रतिशत महिलाओं ने अपने बेटों को दोषी ठहराया जबकि 31 प्रतिशत ने अपने रिश्तेदारों और 27 प्रतिशत ने अपनी बहुओं को दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार बताया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आंकड़े चिंताजनक हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि दुर्व्यवहार के बावजूद ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं ने डर के कारण पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।