जिम्मेदारों ने नहीं ली सुधि, धूल फांक रहे वाटर एटीएम, बोतलबंद पानी से प्यास बुझा रहे नागरिक

डीएन संवाददाता

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर चार शाहुजी नगर के जैनी छपरा में लगा वाटर एटीएम पिछले चार महीने से खराब हो गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वाटर एटीएम खराब
वाटर एटीएम खराब


सिसवा बाजार (महराजगंज): एक तरफ जहां भीषण गर्मी तो वहीं दूसरी तरफ वार्ड में लगा वाटर एटीएम लापरवाही के चलते खराब पड़े हुए हैं। लेकिन इसकी  कोई सुधि लेने वाला नहीं है।

वार्डवासियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार किए लेकिन सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिला।

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर चार शाहुजी नगर के जैनी छपरा में लगा वाटर एटीएम लापरवाही के अभाव में पिछले चार महिने से खराब हो गया है। लेकिन इसकी तरफ अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है।

यह भी पढ़ें | सड़क, नाली निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानें क्या रही जनता की मांग

जिसका खमियाजा नागरिकों को बोतलबंद पानी खरीकर चुकाना पड़ रहा है।

वार्ड के नूरआलम सिद्दीकी, श्याम सुंदर गुप्ता, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र, सुनील शाही, प्रकाश चौधरी, राजकुमार, संजय, प्रदीप, राजेंद्र गौड़ का कहना है कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या को लेकर उदासीन है।

इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि खराब हुए वाटर एटीएम मेरे संज्ञान में है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा कस्बे के वार्ड-3 में बारिश से जलभराव के बीच जलापूर्ति न होने से लोग भारी परेशानी में

लोकसभा चुनाव बाद पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।










संबंधित समाचार