Ballia News: बलिया में मछलियों की मौत से नया संकट, कई लोगों की बिगड़ी हालत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बलिया के तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में हजारो मछलियों की मौत के बाद तालाब से आ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: बेरूवारबारी विकासखंड के ग्राम सभा मिश्रवलिया स्थित तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में हजारो मछलियों की मौत के बाद तालाब से आ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। 

हालात यह है, कि लोगो को जीना दूभर हो गया है। मंगलवार के दिन ग्राम सभा निवासी अरविंद ओझा ने बताया कि इसकी शिकायत सम्बंधित लोगो से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

यह भी पढ़ें | बलिया: दोस्ते के साथ नहाने गया युवक, तालाब में डूबकर हुई मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेरी पुत्री शिवांगी ओझा और अंकिता ओझा को दो दिनों से उल्टी और दश्त हो रहे है। वही आशतोष तिवारी अंगद ने बताया कि दुर्गंध के कारण हम लोगो को सांस लेने में दिक्कत आ रही है, इसके साथ ही  खाना भी नही खा पा रहे है।

वही रोशन मिश्रा ने बताया कि दुर्गंघ के कारण हम लोग सो नही पा रहे हैं आस पास के घरों के अंदर तक दुर्गंध जा रहा है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द ही इस तालाब की सफाई नही हुई तो सभी ग्रामीण बीमारी के चपेट में आ जायेंगे। ग्राम प्रधान इरफान अहमद ने बताया कि मत्स्य पालक से शिकयात की गई है। लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रहा है।

यह भी पढ़ें | बलिया: ससुरालियों की पिटाई से विवाहिता की मौत, घायलावस्था में भेज दिया था मायके, पुलिस के पास न जाने की दी थी धमकी










संबंधित समाचार