संभल के चंदौसी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, दो घंटे यातायात बाधित रहा

डीएन ब्यूरो

जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा लेकिन बाद में आवागमन सामान्य हो गया । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी
मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी


संभल (उप्र) : जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा लेकिन बाद में आवागमन सामान्य हो गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डी सी एम मुरादाबाद), रेल मंडल, सुधीर कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है ।

यह भी पढ़ें | Train Derail: तमिलनाडु में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित

उन्होंने बताया कि चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह करीब पांच बजे बिहार के चंदसारी जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । उन्होंने बताया कि हादसे के कारण चंदौसी रेलवे स्टेशन पर लगभग दो घंटे ट्रैक बाधित रहा । इन डिब्बों में ऑटोमोबाइल से संबंधित सामान है ।

उन्होंने बताया कि डिब्बों को पटरी से हटाने के बाद अब यातायात सामान्य हो गया है । उन्‍होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी । हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं ।

यह भी पढ़ें | पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

 










संबंधित समाचार