बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला समेत तीन किसान घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य में मंगलवार को एक घंटे के अंतराल में तेंदुए के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन किसान घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

तेंदुए के हमले में महिला किसान घायल(फाइल)
तेंदुए के हमले में महिला किसान घायल(फाइल)


उत्तर प्रदेश: के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य में मंगलवार को एक घंटे के अंतराल में तेंदुए के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन किसान घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को अभ्यारण्य के निशान गाढ़ा रेंज अंतर्गत रमपुरवा मटेही गांव निवासी महिला किसान राजकुमारी (52) गेहूं की तैयार फसल चिड़ियों से बचाने को खेत में मौजूद थी कि इसी बीच जंगल से निकले तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला के हाथ में गहरी चोट आई है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि हमले के बाद तेंदुआ थोड़ी देर के लिए गायब हो गया और करीब 25 मिनट बाद वह फिर लौटा और उसने विजय प्रताप (42) पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

इसके करीब आधे घंटे बाद तेंदुए ने पास के कारीकोट गांव के खेतों में काम कर रहे किसान दलविंदर सिंह (43) पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की तो वह खेतों में ही कहीं छिप गया है।

वन विभाग के लोगों ने बताया कि तीनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी के बहराइच में बाघ ने किया किसान पर जानलेवा हमला

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने मंगलवार को बताया कि दुधवा टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन की ओर से इलाज हेतु प्रत्येक घायल को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी है।

बधावन ने कहा कि ग्रामीणों को दिन के समय झुंड बनाकर तथा रात में घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों का मनोबल बनाए रखने के लिए हमला प्रभावित गांव में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है।










संबंधित समाचार