Accident in Raebareli: तीन छात्राओं पर बरपा रफ्तार का कहर, एक की मौत
रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
रायबरेली: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रायबरेली (Raebareli) के सलोन (Salon) थाना क्षेत्र का है। यहां स्कूल जा रही तीन छात्रों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में 1 छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बताया कि दुर्घटना में मौके पर ही एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल (Raebareli District Hospital) भेजा गया है। हादसे से उत्तेजित ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर जाम लगा दिया और पुलिस (Police) से कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में पूरे तेवर में दिखीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी को बाहरी की जरुरत नही
घटनाक्रम के अनुसार यह हादसा रायबरेली-प्रतापगढ़ मार्ग (Raebareli-Pratapgarh Road) पर हुआ है। सलोन थाना क्षेत्र के कलुआ पुर गांव (Kaluapur Village) के पास सुबह-सुबह जब छात्राएं स्कूल जा रही थी तो उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर तीनों छात्रों को रौंद दिया, जिसमें कान्हा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं शैलजा, आरती और कंचन ट्रक की चपेट में आ गईं। गांव पूरे नारायण काली जलालपुर (Jalalpur) थाना सलोन की शैलजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्राएं आरती और कंचन गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के लिए घायल छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ रोड जाम कर दिया। बवाल होते देख पुलिस भी मौके पहुंच गई और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद उसे पकड़ लिया गया।
सलोन थाना अध्यक्ष जेपी सिंह का बयान
इस मामले में सलोन थाना अध्यक्ष जेपी सिंह (JP Singh) ने बताया कि सड़क मार्ग पर एक ट्रक ने स्कूल जा रही तीन छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। घायल छात्राओं को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक शैलजा के पिता राम शंकर पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
सोनिया का मोदी पर करारा हमला, कहा- 'कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं'