लातेहार में छिपादोहर से तीन आईईडी, बंदूक एवं गोलियां बरामद
जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने छिपादोहर थानाक्षेत्र के बेरे जंगल से सात-सात किलो के दो सिलेंडर बम तथा ढाई किलोग्राम का एक टिफिन बम बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लातेहार: जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने छिपादोहर थानाक्षेत्र के बेरे जंगल से सात-सात किलो के दो सिलेंडर बम तथा ढाई किलोग्राम का एक टिफिन बम बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक देसी बन्दूक और 303 बोर के 35 कारतूस भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
झारखंड में माओवादियों की रची थी बड़ी साजिश, सुरक्षाबलों ने बरामद किये 12 देशी बम
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की टोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नरेंद्र सारण और सहायक कमांडेंट राकेश कुमार की अगुवाई में लाभर पिकेट और क्रमडीह पिकेट के जवान बेरे जंगल की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान यह बरामदगी हुई। उन्होंने बताया कि बरामद सभी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बेरे जंगल से बरामद बम और बन्दूक को बेरे के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था।
यह भी पढ़ें |
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग बरामद की
सुरक्षा बलों ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के रास्ते से सुरक्षा बल कोई अभियान न चला सके इस उद्देश्य से नक्सलियों ने वहां आईडी लगा कर रखा था, यह बरामदगी इसी रास्ते पर हुई है।