UP में देर रात 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर, विक्रांत वीर बने बलिया के नए पुलिस अधीक्षक
बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा को अवैध वसूली मामले में हटा दिया गया है। उनकी जगह विक्रांत वीर को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादले का दौर जारी है। गुरुवार देर रात योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। अवैध वसूली मामले में बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा को हटाकर उनकी जगह विक्रांत वीर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईपीएस विजय ढुल यूपी 112 के एसपी बनाए गए हैं। वहीं, दिनेश त्रिपाठी डीसीपी कानपुर नगर बनाए गए हैं। गौरतलब है कि बलिया की एसपी की लंबे समय से शासन को शिकायतें मिल रही थीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार से यूपी आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली मामले में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बलिया के एसपी और एएसपी को हटा दिया गया है। दोनों अफसरों को वेटिंग में रखा गया है। सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। नरही थाने के दो पुलिसकर्मियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हर रोज पांच लाख और महीने में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली करती थी।
यह भी पढ़ें |
IPS विक्रांत वीर बने बलिया के एसपी, कार्यभार किया ग्रहण
जालौन समेत कई जिलों के एसपी बदले गए थे
एक हफ्ते पहले भी यूपी में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था। आईपीएस अमित वर्मा लखनऊ के नए जेसीपी बनाए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय में एसपी संतोष मिश्रा का भी तबादला किया गया। उन्हें एसपी टेक्निकल सर्विस बनाया गया है। इससे पहले योगी सरकार ने जालौन, एटा, शामली, बिजनौर और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के तबादले हुए थे।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, देखे लिस्ट