Sultanpur News: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, एक सिपाही घायल
यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये। वहीं एक सिपाही घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
सुल्तानपुर: जिले में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिस का सिपाही घायल हो गया और जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लगी। पुलिस का कहना है कि संभवता ये वहीं बदमाश हैं जिन्होंने दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसाई के बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल सभी को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
सुल्तानपुर: डकैती कांड में शामिल 1 लाख का इनामिया मुठभेड़ में गिरफ्तार
समर्पण के बजाय फाइरिंग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी (Godwa Chowki) के पास आज रात पुलिस को कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली। आनन फानन में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन समर्पण करने के बजाय बदमाशों ने पुलिस पर फाइरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिस का सिपाही शैलेश राजभर घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
सुलतानपुर: क्षेत्र पंचायत सदस्य और भतीजे पर दबंगों ने किया हमला
अमेठी के रहने वाले हैं बदमाश
तीनों बदमाश अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। बहरहाल घायल सिपाही और तीनों बदमाशों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि ये सभी बदमाश कुछ दिनों पहले नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार (Thatheri Bazar) स्थित भरत जी सोनी की दुकान में हुई डकैती में शामिल थे। बहरहाल पुलिस अभी मामले की पड़ताल करने की बात कह रही है। वहीं बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नकदी और असलहे मिलने की भी सूचना है।