सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 16 अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के सड़क पर पलटे एक ट्रक से टकरा जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत


बालोद:  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस के सड़क पर पलटे एक ट्रक से टकरा जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुरूर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर मरकाटोला घाट पर एक निजी बस ने ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह बस धमतरी से कांकेर की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गुरुवार रात से सड़क पर पलटे ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें | पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत, 21 अन्य घायल

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिनकी पहचान धमतरी के संजय राखाते और ललित साहू तथा अभनपुर के मेहंदी खान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में 16 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें 12 को कांकेर के चारामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को धमतरी ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और बस चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वह मौके से भाग गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक के चक्कर में पांच लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है तथा अधिकारियों को घायलों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है।

 










संबंधित समाचार