ताड़ी से बनी देसी शराब पीने से महिला समेत तीन लोगों की मौत, कई अस्पताल में, जानिये पूरा अपडेट
मध्य प्रदेश के धार जिले के आदिवासी इलाके में ताड़ी (देसी शराब) पीने से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के आदिवासी इलाके में ताड़ी (देसी शराब) पीने से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर टांडा थाना क्षेत्र के झाड़मली गांव में हुई।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक कीटनाशक की बोतल भी मिली है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह ताड़ी में मिलाई गई थी या नहीं। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सिंह ने कहा,“ एक परिवार के सदस्यों ने अपनी कृषि भूमि में स्थित एक पेड़ से निकाली गई ताड़ी (ताड़ की शराब) का सेवन किया जिसके बाद एक व्यक्ति नसरु (46) की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस रविवार दोपहर को गांव पहुंची और ताड़ी पीने वाले अन्य लोगों को धार और बोरी कस्बे के अस्पतालों में ले गयी।”
अधिकारी ने कहा कि उपचार के दौरान इनमें से 45 वर्षीय एक महिला और 55 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की रविवार रात विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।
उन्होंने बताया,“ शराब पीने वाले 13 अन्य लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और वे सभी खतरे से बाहर हैं। इनमें से चार का धार जिला अस्पताल में उपचार किया रहा है।”
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: महिला की मौत के बाद उग्र हुआ आदिवासियों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
अधिकारी ने बताया, “अधिक मात्रा में ताड़ी का सेवन करने से मौत भी हो सकती है। मामले में आगे की जांच से मौत का कारण सामने आ सकेगा।”