पाक स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार : पंजाब पुलिस

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारी के साथ ही उसने पैसे लेकर हत्या करने की साजिश को विफल कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों के पास से आठ हथियार और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | हरियाणा में अमृतपाल, उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में महिला गिरफ्तार : पुलिस

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बठिंडा के राजभूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा, फाजिल्का के रमन कुमार और कोटकपुरा के जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बड़ी सफलता हासिल करते हुए बठिंडा के ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके आईएसआई नियंत्रित, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत संगरूर की जेल में बंद व्यक्तियों के संपर्क में थे।’’

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए थे और उन्हें राज्य में दहशत पैदा करने के लिए लक्षित हत्याएं करने का काम सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें | कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की फरारी का एक माह पूरा, पंजाब पुलिस के हाथ खाली, जानिये ये अपडेट

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बठिंडा के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार