पंजाब में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
पंजाब के होशियारपुर जिले में बुधवार सुबह कोहरे के बीच एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
होशियारपुर (पंजाब): पंजाब के होशियारपुर जिले में बुधवार सुबह कोहरे के बीच एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जालंधर स्थित पंजाब सशस्त्र पुलिस संस्थान से 30 पुलिसकर्मियों को लेकर गुरदासपुर जा रही बस होशियारपुर से 54 किलोमीटर दूर मुकेरियां में सुबह करीब सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सीएम योगी के क्षेत्र में मौजूद NH-29 के इस जर्जर पुल पर लोग मौत के सफर को विवश, देखिये VIDEO
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सहायक उप-निरीक्षक हरदेव सिंह, बस चालक वरिष्ठ कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह और महिला कांस्टेबल शालू राणा के रूप में की गई है।
शवों को मुकेरियां सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप
घायलों को दसूया और मुकेरियां के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।