यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों के अंदर तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर चेतावनी जारी की है। पढिये, पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से भले ही फिलहाल तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से जूझ रहे हों, लेकिन अगले कुछ घंटों में राज्य के ही कुछ जिलों में तेज बारिश, तूफान, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं, जिसके मद्देनजर इन जिलों के लोगों को सावधान रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।
Thunderstorm and lightning accompanied with rain very likely to occur today during next three hours (valid up to 10:05 hrs. IST) at isolated places over Bijnor, Moradabad, Pilibhit, Amroha, Rampur, Bareilly, Shahjahanpur districts & adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
यह भी पढ़ें | Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2020
राज्य के मौसम विभाग केंद्र लखनऊ द्वारा चेतावनी के मुताबिक राज्य के जिन जिलों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बारिश, तूफान और कड़क के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं, उनमें बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, रामपुर, बरैली, शांहजहांपुर जिले और इनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों के लिये अपना पूर्वानुमान जताया है। यह चेतावनी शनिवार को सुबह 10.5 बजे और अधिकतम 11 बजे तक के लिये है।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: यूपी में बिजली की बढ़ी दरों से फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्या है जनता के विचार