उत्तराखंड के रामनगर में पकड़ा गया बाघ निकला नरभक्षी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एक माह पहले नैनीताल जिले के रामनगर में रानीखेत राष्ट्रीय मार्ग स्थित पनोद नाले के पास से बेहोश कर पकड़े गए तीन वर्षीय बाघ के नरभक्षी होने की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पनोद नाले के पास से पकड़ा गया बाघ था नरभक्षी
पनोद नाले के पास से पकड़ा गया बाघ था नरभक्षी


ऋषिकेश: एक माह पहले नैनीताल जिले के रामनगर में रानीखेत राष्ट्रीय मार्ग स्थित पनोद नाले के पास से बेहोश कर पकड़े गए तीन वर्षीय बाघ के नरभक्षी होने की पुष्टि हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पाण्डे ने बताया कि बाघ की ‘डीएनए जांच’ में इस बात की पुष्टि हुई हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में इस वन क्षेत्र में मानव भक्षण की दो घटनायें हुई थीं और दोनों घटनाओं में संकलित डीएनए नमूनों का इस बाघ से मिलान हो गया है।

यह भी पढ़ें | फंदा फंसा होने के बावजूद शावकों को जन्म देने वाली बाघिन के उपचार के लिए विशेषज्ञों का मंथन शुरू

उन्होंने बताया कि मोहान से लेकर गर्जिया देवी तक के क्षेत्र में मानव संघर्ष की घटनाओं में अन्य दो बाघों के साथ यह बाघ भी शामिल था।

इस तीसरे बाघ के पकड़ लिए जाने के बाद उक्त क्षेत्र में अब शांति है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: वर्चस्व की लड़ाई में घायल हुआ बाघ, इलाज के दौरान मौत, जानिये फांटो रेंज जंगल की पूरी घटना










संबंधित समाचार