टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन पर होने पर खर्च पर सवाल उठाया
तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में किए गए खर्च पर शुक्रवार को सवाल उठाए।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में किए गए खर्च पर शुक्रवार को सवाल उठाए।
गोखले ने दावा किया कि 2017 में हैम्बर्ग में शिखर सम्मेलन के आयोजन में जर्मनी ने जितना खर्च किया था, उससे सात गुना अधिक खर्च भारत ने किया है।
यह भी पढ़ें |
मोइत्रा के प्रकरण से दुनिया भर में भारतीय सांसदों की छवि धूमिल हुई: भाजपा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोखले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किये पोस्ट में दावा किया, ‘‘मोदी सरकार ने केवल दिल्ली पर 44.9 करोड़ यूरो यानी 4100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। यह खर्च उसी जी20 शिखर सम्मेलन में जर्मनी जैसे विकसित देश द्वारा किए गए खर्च से सात गुना अधिक है। 2024 के चुनावों के लिए मोदी के स्वयं के पीआर (जनसम्पर्क) के लिए, हमने 3500 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किया है जो चौंकाने वाला है।’’
गोखले ने कहा कि जर्मनी की प्रति व्यक्ति आय भारत से आठ गुना अधिक है।
यह भी पढ़ें |
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दिल्ली और केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा किए गए खर्च की एक सूची साझा की, जो लगभग 4100 करोड़ रुपये है।