Vasant Panchami 2020: आज है वसंत पंचमी का त्योहार, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
वसंत पंचमी के दिन सिद्धि और सर्वार्थसद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। इस कारण वाग्दान, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत आदि संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। पर इस साल वसंत पंचमी को लेकर कई लोगों में उलझन है कि ये आज मनाया जाएगा या कल। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें किस दिन है वसंत पंचमी का त्योहार...
नई दिल्लीः सरस्वती पूजा माघ शुक्ल पंचमी तिथि को मनाई जाती है। मां सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी माना गया है। इस बार सरस्वती पूजा 29 जनवरी को मनाई जाएगी। इस साल वसंत पंचमी को लेकर पंचाग भेद भी है। इसलिए कुछ जगहों पर ये 29 और कई जगह 30 जनवरी को मनेगा।
यह भी पढ़ेंः Vasant Panchmi Special Recipe- वसंत पंचमी के मौके पर बनाएं ये खास मिठाई
यह भी पढ़ें |
बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें यह काम, होगा अशुभ
हिंदू मान्यता के हिसाब से कई पंडितों ने बताया है कि वसंत पंचमी तिथि 29 जनवरी को यानि आज 10 बजकर 46 मिनट से शुरू हो रही है जो 30 जनवरी (गुरुवार) दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक रहने वाली है।
यह भी पढ़ें |
वसंत पंचमी 2020: जानिए आखिर कैसे हुआ था मां सरस्वती का जन्म, भगवान ब्रह्मा ने कैसे की रचना?
मां सरस्वती की पूजा करने के लिए सबसे पहले सरस्वती की चित्र या प्रतिमा की विधिवत स्थापना करें। इसके बाद कलश की स्थापना कर गणेश जी का आवाहन कर विधिवत पूजा करें। सरस्वती पूजा के समय सबसे पहले देवी को आचमन और स्नान करवाएं। फिर देवी सरस्वती को पीले या सफेद रंग का फूल अर्पित करें। इसके बाद मौसमी फल सहित पीले रंग के बूंदी चढ़ाएं। संभव हो तो मालपुए और खीर का भी भोग लगाएं। सरस्वती-पूजन के समय पुस्तकें या वाद्य यंत्र की भी पूजा करें। अंत में हवन कर पूजा का समापन करें।