Indian Air Force Day: आज देश मना रहा है एयरफोर्स डे, इन वॉरियर्स का वायुसेना प्रमुख ने किया सम्मान

डीएन ब्यूरो

भारतीय वायुसेना आज 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख ने कई वायुवीरों का सम्मान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना प्रमुख
वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना प्रमुख


नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना के आज स्थापना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। इस बार राफेल भी अपना जलवा दिखाएगी। 

स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख ने कई वायुवीरों का सम्मान किया, जिनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। देखें किन्हें किया गया सम्मानित।

यह भी पढ़ें | Indian Airforce Day 2024: भारतीय वायुसेना दिवस का महत्व, थीम और इतिहास

युद्ध सेवा मेडल 
अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस
विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल

गैलेंट्री अवॉर्ड
ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
विंग कमांडर अमित रंजन
स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद

ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक
ग्रुप कैप्टन रामाराव
ग्रुप कैप्टन गिरीश
ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता

यह भी पढ़ें | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 को उतरेंगे फाइटर प्लेन, यातायात बंद

ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
ग्रुप कैप्टन सौरभ
ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता

विशिष्ट सेवा मेडल
एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
एयर कोमोडोर विजय जोशी
ब्रिगेडियर संजय माथुर










संबंधित समाचार